हल्द्वानी- यात्रियों के लिए अच्छी खबर , अब नियमित रूप से चलेंगी यह दो रेलगाड़ियां
- काठगोदाम -जैसलमेर एक्सप्रेस और लालकुआं -अमृतसर एक्सप्रेस का नियमित होगा संचालन ,कोहरे के कारण नहीं होंगे रद्द- पुराना आदेश लिया वापस- नया आदेश जारी
हल्द्वानी। रेल प्रशासन ने 24 सितंबर के आदेश को संशोधित करते हुए 15483 अलीपुरद्वार जंक्शन नई दिल्ली एक्सप्रेस,14415 लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस, तथा 15014 काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन को कोहरे के चलते 3 माह के निरस्तीकरण के जो आदेश जारी किए थे उन आदेशों को पुनः निरस्त करते हुए उक्त ट्रेनों को अब यथावत संचालन के पुन: आदेश जारी किये है।
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के तहत अब रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नियमित रूप से किया जाएगा जबकि लालकुआं अमृतसर एक्सप्रेस अब अपने नियमित अंतराल पर संचालित होगी गौरतलब है कि इससे पूर्व रेल प्रशासन ने इन ट्रेनो को 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक बंद करने का आदेश घने कोहरे को देखते हुए जारी किया था। इसके अलावा 15707 कटिहार टू अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को भी अग्रिम आदेशों तक रद्द कर दिया गया है ।इस आदेश के बाद रेल यात्रियों को अपनी यात्रा विभिन्न रूप से टालनी पड़ी थी तथा अनेक लोगों ने अपने टिकट तक कैंसिल करा दिए थे लेकिन यह आदेश आने के बाद पर्यटकों एवं स्थानीय यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
गौरतलब है कि इज्जतनगर मंडल द्वारा मंडल की समस्त क्रू-लॉबीयों में 162 अत्याधुनिक एंटी-फॉग डिवाइस उपलब्ध करा दी गईं हैं, लेकिन इसके बावजूद इन ट्रेनों को मात्र कोहरे के कारण कैंसिल करना किसी को समझ नहीं आ रहा था तथा रेल प्रशासन मजाक का पात्र बन रहा था लेकिन इस आदेश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें