पिथौरागढ़- खाई में गिरी बाइक , युवक की मौत
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से दुखद हादसे की खबर सामने आई है यहां जिले के ऐंचोली के निकट बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी , इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक युवक की मौत हो गई। घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार पवन मेहता पुत्र लाल सिंह निवासी बैड़ा पिथौरागढ़ और उसका ममेरा भाई मुकेश मोहन सिंह निवासी ऐंचोली की बाइक गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की खबर काफी देर बाद लोगों को लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जिला अस्पताल से दोनों की गंभीर हालत को देते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया। लेकिन एंबुलेंस के पहुंचते ही पवन मेहता ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पवन अपने नैनीहाल भैंतोत से अपने मामा के पुत्र के साथ बाइक से आ रहा था। पवन स्थानीय पीजी कालेज में बीए का छात्र है, वह अपने घर का इकलौता चिराग था। उसकी एक बहन है। घर का इकलौता चिराग बुझने से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं एसटीएच में भर्ती घायल मुकेश को सोमवार को होश आया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें