हल्द्वानी: मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर , गौला नदी खतरे के निशान पार

Haldwani News- पिछले 72 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते नैनीताल जिले की नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंचा दिया है। गौला नदी अपने उफान पर है और डेंजर लेवल को पार कर गई है। नदी का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान से 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है।
वहीं बिंदुखत्ता के तटीय भाग में जबरदस्त भू कटाव होने से लोगों की उपजाऊ भूमि लगातार गौला नदी में समाते जा रही है जिससे तटीय क्षेत्रों के लोग दहशत में हैं। रावत नगर, देवी मंदिर, चौड़ा घाट, श्री लंका टापू बिंदुखत्ता में भू कटाव तेज हो गया है।
गौला बैराज के कैचमेंट क्षेत्र में तेज वर्षा के चलते बैराज से 44,124 क्यूसेक पानी डाउनस्ट्रीम में छोड़ा जा रहा है। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की सख्त चेतावनी जारी की है।
दमुवाढूंगा में नाले का बढ़ता जलस्तर
हल्द्वानी: हल्द्वानी से सटे पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति गंभीर होती जा रही है। दमुवाढुंगा स्थित वन चौकी और चौफुला चौराहा क्षेत्र में नाला उफान पर आ गया है, जिससे पानी सड़कों के साथ-साथ किनारे बने घरों तक पहुंच गया है।
स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। प्रशासन की टीमें लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थान पर बने रहें
🔴 प्रशासन की चेतावनी:
बैराज के आसपास और डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को नदी किनारे न जाने की सलाह दी गई है। किसी भी अनहोनी से बचने के लिए पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर हैं।
🌊 इन नालों का जलस्तर भी बढ़ा:
देवखड़ी नाला
भाखड़ा नदी (लामाचौड़)
रकसिया नाला (दमुवाढूंगा)
कलसिया नाला
शेरनाला (चोरगलिया)
भारी बारिश में सुरक्षित रहें , SSP NAINITAL की जनअपील
जनपद नैनीताल में लगातार भारी वर्षा हो रही है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन (मलवा गिरना) और नदी-नालों में तेज बहाव जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं।
🛑 आमजनमानस से अपील-
▪️ इस दौरान अनावश्यक रूप से पहाड़ी क्षेत्रो की ओर यात्रा करने से बचें, बहुत जरूरी होने पर मार्गों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर ही यात्रा करें।
▪️ नदी-नालों या बहाव वाले स्थानों को पार करने की कोशिश न करें।
▪️भूस्खलन और जलभराव संभावित क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें।
🚓 पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी तरह सतर्क हैं व मौके पर तैनात हैं।
📞 किसी भी प्रकार की आपातकालीन सूचना/राहत बचाव कार्य हेतु तुरन्त संपर्क करें।
➡️ 112 (आपातकालीन नंबर)
➡️ नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम- 9411112979
🙏 आपकी सतर्कता ही आपकी सबसे बड़ी सुरक्षा है। झूठी अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें