लालकुआं में अतिक्रमण पर गरजा बुलडोजर , भारी पुलिस बल तैनात- Nainital News

लालकुआं। हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा नगीना कालोनी लालकुआं से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी करने के बाद हरकत में आए जिला पुलिस प्रशासन ने उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार और एसपी सिटी सरदार हरबंस सिंह के नेतृत्व में नगीना कालोनी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु कर दी है। प्रातः 9 बजे से प्रशासन द्वारा ब्रीफिंग की कारवाई के पश्चात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रातः 10:30 बजे से शुरु की गई

लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण एवं दूसरी पिट लाइन निर्माण को लेकर रेलवे द्वारा अपनी भूमि बताकर नगीना कालोनी क्षेत्र के लोगों को बेदखल करने के हाईकोर्ट नैनीताल के निर्देश के बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने आज सुबह से अतिक्रमण हटाना प्रारंभ कर दिया है उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार एसपी सिटी हरबंस सिंह के नेतृत्व में नगीना कालोनी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के तहत पीले पंजे ने घरों को तोड़ते हुए अतिक्रमण हटाना प्रारंभ किया।
हालांकि नगीना कॉलोनी के लोगों एवं तमाम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया लेकिन प्रशासन के आगे उनकी एक न चली ।
इस बीच पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को लाठी फटकार कर तथा हल्का बल प्रयोग के बाद कुछ प्रदर्शनकारियो को गिरफ्तार किया, प्रशासन ने लगभग 300 से अधिक घरों को हटाने की कार्रवाई शुरू की, जिसमें हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं। इस बीच जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस प्रशासन और रेलवे की संयुक्त टीम द्वारा शाम 6:00 बजे तक अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी रही।
रेल अधिकारियों के मुताबिक अभियान कल भी जारी रहेगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता, पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी भूपेंद्र सिंह धोनी, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, रेल अधिकारियों में सहायक मंडल इंजीनियर काशीपुर सुबोध थपलियाल, डिप्टी कमांडेंट रेलवे सुरक्षा बल मोहम्मद शारिक खान,
सीनियर सेक्शन इंजीनियर रोशन लाल जायसवाल रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा, काठगोदाम, भवाली, वनभूलपुरा, कालाढूंगी, रामनगर, नैनीताल सहित विभिन्न क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ सहित रेलवे के सैकड़ों कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें