Ganga Dussehra 2024: हरिद्वार में गंगा दशहरा पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब , Video
चार लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
Haridwar News: गंगा दशहरा के पावन अवसर पर धर्मनगरी हरिद्वार में आस्था का जन सैलाब उमर पड़ा। लाखों लोगों ने मां गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। आज सुबह से ही भारी संख्या में हरिद्वार के विभिन्न घाटों में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। अब तक चार लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके हैं।
वहीं हरकी पैड़ी पर इतनी भीड़ उमड़ी कि पैर रखने तक की जगह नहीं है। तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने भी कनखल में गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान किया।
उधर, आज वीकेंड के साथ ही स्नान पर्व एक साथ होने से पुलिस के लिए भी चुनौती है। वीकेंड पर ही भारी भीड़ उमड़ने से जाम लग रहा है। अब ऐसे में स्नान पर्व पड़ने से अत्यधिक भीड़ आने की संभावना है। इसलिए यातायात व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती है।
आज ही के दिन धरती पर अवतरित हुई थी पुण्यप्रदायिनी माँ गंगा जिसे करोड़ों सनातन परम्परा वाले लोग गंगा दशहरा के रूप मे बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाते हैं आपको बता दे कि हरिद्वार हरकी पौड़ी पर सुबह तड़के से ही श्रद्धालू आस्था की डुबकी लगा रहे हैं ऐसे मे प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इन्तेजाम भी किए गए हैं जहा एक तरफ़ वीकेंड और गंगा दशहरा की वजह से भारी मात्रा मे भीड़ हरिद्वार मे उमड़ पडी हैं वहीं दूसरी तरफ़ भारी भीड़ को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र को दस जोन मे बांटा गया हैं और गंगा दशहरा स्नान पर्व को लेकर यातायात रूट डाईवर्जन प्लान तैयार कर लिया हैं जो कि 18 जून निर्जला एकादशी का स्नान संपन्न होने तक लागू रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें