Uttarakhand: दोस्तों संग नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत , परिवार में मचा कोहराम

एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर बरामद किया शव
Dehradun News: ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन में अपने साथियों के साथ नहाने गया एक 17 वर्षीय किशोर गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गंगा की गहराई से किशोर को बाहर निकाला, जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण और मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि गुमानी वाला निवासी 17 वर्षीय निखिल शाही अपने 6 दोस्तों के साथ तपोवन के गंगा घाट पर नहाने के लिए पहुंचा। इस दौरान गहराई का अंदाजा नहीं होने की वजह से निखिल शाही गंगा में डूब गया। देखते ही देखते किशोर गंगा की लहरों में ओझल हो गया।
निखिल की जान बचाने के लिए साथ में नहाने गए दो साथियों ने भी गंगा में कूद लगा दी। लेकिन साथी भी निखिल को बचा नहीं पाए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। डीप डाइविंग मातवर सिंह ने गंगा की गहराई में गोता लगाकर निखिल शाही को बेहोश अवस्था में बाहर निकला। जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक निखिल के पिता रमेश केदारनाथ के निकट छोटा सा रेस्टोरेंट चलते हैं, उसके दो छोटे भाई बहन भी हैं। वहीं घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें