Uttarakhand: पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमला , हत्या के प्रयास में वांछित पांच आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड में पूर्व सैनिक पर जानलेवा हमला किया गया। कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से पूर्व सैनिक के सिर पर वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पूर्व सैनिक की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। यह घटना ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में भल्ला फार्म की है।
घटना के बाद पूर्व सैनिकों ने ऋषिकेश कोतवाली में प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घटना 14 मार्च की शाम की है, जब आशीष रावत घर में बैठे थे। उस समय कुछ लोग उनके घर पहुंचे और जबरदस्ती उन्हें बाहर खींचकर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
पूरे घटनाक्रम के मुताबिक दिनांक 15/03/2025 को शिकायतकर्ता श्रीमति ममता रावत पत्नी आशीष रावत निवासी भल्ला फार्म 20 न0 श्यामपुर तहसील ऋषिकेश, जिला देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि दिनांक 14-03-2025 को उनके पड़ोस में रहने वाले रवि दीक्षित ,ममता दीक्षित, तरुण, माधवी, माधवी के पति अमृत बलौरी व कुछ अन्य लोगों के साथ उनके घऱ में घुसकर उनके व उनके पति के साथ धारदार हथियार से हमला कर मारपीट की गयी। तहरीर के आधार पर तत्काल थाना ऋषिकेश पर तत्काल धारा 109(1)/191(2)/333 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 05 अभियुक्तो 1- रवीश दिक्षित पुत्र सत्यनारायण 2-ममता दिक्षित पत्नी रवीश दिक्षित 3- तरूण दिक्षित पुत्र रवीश दिक्षित 4-माधवी दिक्षित पत्नी अमृतपाल 5-अमृतपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह को दिनाँक 15/03/2025 को ऋषिकेश क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- रवीश दिक्षित पुत्र सत्यनारायण निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 49 वर्ष
2- ममता दिक्षित पत्नी रवीश दिक्षित निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 44 वर्ष
3- तरूण दिक्षित पुत्र रवीश दिक्षित निवासी भल्लाफार्म न0 20 गली न0 3 श्यामपुर, थाना ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 22 वर्ष
4- माधवी दिक्षित पत्नी अमृतपाल निवासी ग्राम भवानीपुर थाना कुण्डा तहसील जसपुर जिला उधमसिंह नगर, उम्र 25 वर्ष
5-अमृतपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम भवानीपुर थाना कुण्डा तहसील जसपुर जिला उधमसिंह नगर, उम्र 30 वर्ष
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें