हल्द्वानी- पॉस्को अपराध संबंधित मामलों का हर हाल में दो माह के भीतर निस्तारण करें : एसएसपी
हल्द्वानी। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने स्पष्ट किया है कि महिला अपराध को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने जरूरी है। साथ ही रात्रि में चल रहे वाहनों की सख्ती से चैकिंग करने और ओवर लोडिंग के लिए अभियान चलाने को कहा।
एसएसपी नैनीताल श्री भट्ट द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में नैनीताल पुलिस के सभी सर्किल तथा थाना प्रभारी प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी की गई। गोष्ठी के दौरान सभी सर्किल/थाना प्रभारियों से अपराध व यातायात नियंत्रण कार्ययोजना का जायजा लिया गया तथा सभी अधिनस्थों को की निर्देश दिए गए। जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन कराए जाने पर बधाई दी गई।

सभी थाना प्रभारी विधानसभा निर्वाचन 2022 में होने वाली मतगणना के संबंध में कार्ययोजना बनाये को कहा गया।महिला संबंधित अपराधों तथा पॉस्को के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगो का त्वरित निस्तारण किया जाय। किसी भी दशा में पॉस्को अपराधों के निस्तारण में 02 माह से अधिक समय न लिया जाय। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण के लिए रात्रि में प्रभावी जोनल चेकिंग की जाय तथा रात्रि के समय पहाड़ी क्षेत्रों में आवागमन करने वाले वाहनों की प्रभावी चेकिंग कर भर से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। मॉनिटरिंग कमिटी द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में सभी थानों में गिरफ्तार अभियुक्त के संबंध में रजिस्टर रखेंगे जिसमें गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी का समय, कारण, मेडिकल इत्यादि का इंद्राज किया जाय। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में सभी थानों में गिरफ्तार अभियुक्त के विधिक अधिकार प्रदर्शित करने वाले डिस्पले बोर्ड लगाए जाएं।
सिटीजन पोर्टल/ मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करें। राष्टीय तथा राज्य मानवाधिकार आयोग द्वारा प्रेषित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण कर लिया जाय। निस्तारण के लिए अधिक समय की अवश्यकता हो तो समय से अनुमति हेतु पत्राचार करेंगे। यातायात निदेशालय के आदेश के क्रम में बॉडी केम तथा एल्कोमीटर की उपयोगिता को प्रभावी किया गया। जिले में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, डाइवर्जन, अतिक्रमण तथा आईआरएडी से संबंधित पहलुओं का जायजा लेकर आवश्यक प्रबंध किया जाने हेतु निर्देशित किया गया।
अवैध नशे पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही में नंदन सिंह रावत, प्रभारी एसओजी तथा विधान सभा निर्वाचन में सराहनीय कार्य करने पर उ०नि० गोविंद नाथ, चुनाव कार्यालय को मैन ऑफ द मंथ तथा अपना महावपूर्ण योगदान देने के लिए सम्पूर्ण एसओजी, निर्वाचन टीम तथा निरीक्षक रेडियो व टीम को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

गोष्ठी के दौरान जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल, हरबंश सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, समस्त क्षेत्राधिकारी, अभियोजन अधिकारी हल्द्वानी, सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी तथा इकाइयों के प्रमुख मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें