बालिकाओं का सशक्तिकरण और सुरक्षा सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम

Bageshwar News- जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में शनिवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जनपद स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बाल विवाह की रोकथाम, बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने, भ्रूण हत्या और लिंग भेद को समाप्त करने, तथा नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं का सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं।
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि वे जनपद में ड्रॉप आउट बालिकाओं को चिन्हित करें और उन्हें स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा बालिकाओं के सशक्तिकरण का सबसे महत्वपूर्ण हथियार है और हर बालिका को शिक्षा प्राप्त करने का समान अवसर मिलना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य प्रतिस्पर्धाओं में भी भाग लेने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि खेल और अन्य पाठ्येतर गतिविधियां बालिकाओं के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उन्हें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने में मदद करती है।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया कि वे बालिकाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान दें। बालिकाओं के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करने को कहा। जिलाधिकारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग को बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को सुरक्षित और भयमुक्त वातावरण मिलना चाहिए ताकि वे बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें। उन्होंने पुलिस विभाग को बालिकाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई करने और दोषियों को दंडित करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने लिंग भेद और भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ भी कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने नशे के बढ़ते प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रहा है। उन्होंने समाज कल्याण विभाग और अन्य संबंधित विभागों को नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमओडॉ आदित्य कुमार तिवारी, सीईओ जेएस सोन, डीपीओ डॉ मंजुलता यादव जिला समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें