Dehradun – पुलिस और डकैतों के बीच हुई मुठभेड़,एक बदमाश को लगी गोली..दो गिरफ्तार
मौके से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद
देहरादून। तिमली धर्मावला के जंगल में शुक्रवार की सुबह पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हो गई। दर्रारेट में चेकिंग के दौरान पुलिस से बचने के लिए बदमाश यूटिलिटी वाहन से बैरियर तोड़ जंगल की तरफ भाग रहे थे। पुलिस ने पीछा कर वाहन चालक बदमाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं मुठभेड़ में एक डकैत के पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस हिरासत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये सभी बदमाश उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
दरअसल, दोनों बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गत पांच-छह जून की रात खुशालपुर सहसपुर में फुरकान नामक व्यक्ति के घर तमंचे के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश फुरकान व उसके परिजनों को बंधक बनाकर घर से नकदी व जेवरात लूट ले गए थे। शुक्रवार की सुबह पुलिस को मुखबिर के जरिए घटना में शामिल बदमाशों के यूटिलिटी वाहन से पुनः किसी घटना को अंजाम देने के लिए वापस देहरादून आने की सूचना मिली थी। दर्रारेट बैरियर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस के रोके जाने पर बदमाशों ने यूटिलिटी वाहन से बैरियर को टक्कर मार धर्मावाला की ओर भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर तिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में वाहन पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस ने यूटिलिटी वाहन चालक बदमाश रमजानी पुत्र इशराक निवासी गंदेवाड़ा सहारनपुर उत्तर प्रदेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं वाहन सवार दूसरा बदमाश बबलू बादशाह पुत्र नईम निवासी किदवई नगर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश पुलिस टीम पर फायर कर जंगल की ओर भाग गया। हालांकि मुठभेड़ में बबलू के पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने विकासनगर चिकित्सालय पहुंचकर घायल बदमाश के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने मौके से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किया है।
पूछताछ में अभियुक्त बबलू बादशाह ने बताया कि खुशहालपुर में फुरकान के घर पर हम पांच व्यक्तियों ने घरवालों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ के आधार पर मुकदमे को डकैती में संशोधन करते हुए अन्य बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने डकैती में शामिल एक अन्य अभियुक्त असलम फरीद पुत्र लतीफ निवासी कैलाशपुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश को भी गिरफ्तार किया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें