रोजगार समाचार: नन्धौर वाइल्डलाइफ सफारी के लिए जिप्सी-योद्धा वाहन संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित
ककराली गेट से नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण में ईको-टूरिज्म हेतु जिप्सी संचालन का सुनहरा अवसर
Champawat News- जनपद चम्पावत स्थित नन्धौर क्षेत्र में वाइल्डलाइफ सफारी एवं ईको-टूरिज्म गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय नागरिकों से जिप्सी/योद्धा जैसे सफारी वाहनों के क्रय एवं संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
हल्द्वानी वन प्रभाग के अंतर्गत नन्धौर वन्यजीव अभ्यारण के ककराली गेट से वर्तमान में ईको-टूरिज्म गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इस दिशा में पर्यटन विभाग द्वारा वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो सकें।
योजना के अंतर्गत टैक्सी, जिप्सी, कैरावैन आदि वाहनों के क्रय हेतु अनुदान का प्रावधान है। पर्वतीय क्षेत्र में गैर-वाहन मद हेतु पूंजी लागत का 33 प्रतिशत अथवा अधिकतम ₹33.00 लाख तथा वाहन मद एवं मैदानी क्षेत्र में पूंजी लागत का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम ₹25.00 लाख तक अनुदान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रिक/लक्जरी बस क्रय हेतु 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम ₹20.00 लाख (जो भी कम हो) की राजसहायता का प्रावधान है।
योजना के अंतर्गत आवेदन करने हेतु आवेदक का उत्तराखण्ड का मूल/स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। बस/टैक्सी संचालन हेतु न्यूनतम 5 वर्ष का कामर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है।
इच्छुक लोग www.msy.uk.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके उपरांत आवेदन पत्र की दो प्रतियां मूल/स्थायी निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा जारी), जाति/भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), कामर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस तथा वाहन का कोटेशन (वाहन मद हेतु) व आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।
अधिक जानकारी के लिए जिला पर्यटन विकास अधिकारी चम्पावत से सम्पर्क करें।
नन्धौर वाइल्डलाइफ सफारी हेतु जिप्सी/योद्धा प्रकार के वाहन लेने के इच्छुक पात्र अभ्यर्थी शीघ्र आवेदन करें, ताकि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


