Uttarakhand Election 2024: उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर आए रुझान , देखिए
Uttarakhand Election 2024 Result – प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 55 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतगणना के बाद आज दोपहर बाद हो जाएगा। सभी जिलों में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। संसदीय सीट के निर्वाचन अधिकारी मुख्यालय में आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गणना हो रही है। इसके बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम के मत गिने जाएंगे।
लोकसभा चुनाव के मतगणना को लेकर अब तक 454 सीटों पर रुझान आ गए हैं जिसमें 260 सीटों पर एनडीए और 178 सीटों पर इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है।
उत्तराखंड की सभी पांच सीटों पर बीजेपी आगे उत्तराखंड की बात करें तो शुरुआती रुझानों में उत्तराखंड की 5 सीटों में नैनीताल लोकसभा से अजय भट्ट आगे, अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा आगे, हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत, आगे पौड़ी सीट से अनिल बलूनी आगे चल रहे हैं।
देखें लाइव अपडेट —
भाजपा प्रत्याशी नैनीताल जिले से 10541 वोट से आगे
नैनीताल जिले में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को मिले 19340
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 8799
अल्मोड़ा से भाजपा के अजय टम्टा दूसरे राउंड में 20079 से आगे
बागेश्वर अपडेट ।
कुल मत पड़े (पहला राउंड बागेश्वर विधानसभा)
1-अजय टम्टा BJP. 2730
2- प्रदीप टम्टा CONG. 2244
कुल मत पड़े (पहला राउंड कपकोट विधानसभा)
1-अजय टम्टा BJP. 2374
2- प्रदीप टम्टा CONG. 785
नैनीताल लोकसभा सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट 36798 वोट से आगे
भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 68166 वोट
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 31368 वोट
बागेश्वर मतगणना अपडेट
कुल मत पड़े (दूसरा राउंड बागेश्वर विधानसभा)
1-अजय टम्टा BJP. 5405
2- प्रदीप टम्टा CONG. 3143
कुल मत पड़े (दूसरा राउंड कपकोट विधानसभा)
1-अजय टम्टा BJP. 4833
2- प्रदीप टम्टा CONG. 1908
हरिद्वार अपडेट
त्रिवेन्द्र सिंह रावत (बीजेपी)-5604
विरेन्द्र रावत (कांग्रेस)-1545
उमेश कुमार (निर्दलीय
जनपद चंपावत की 54-लोहाघाट और 55-चंपावत चक्रवार परिणाम इस प्रकार है:-
छठे चरण के मतगणना परिणाम
54 लोहाघाट विधानसभा
1 अजय टम्टा- बीजेपी-15369
2 प्रदीप टम्टा- कांग्रेस-4449
55 चंपावत विधानसभा
1- अजय टम्टा-14270 बीजेपी
2- प्रदीप टम्टा-3677 कांग्रेस
छठे चरण में भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा चंपावत जिले से 21513 मतों से आगे चल रहे है।
उत्तराखंड में भाजपा को कांग्रेस से बढ़त
नैनीताल लोकसभा से अजय भट्ट 178359 वोट से आगे
टिहरी गढ़वाल से माला राज्यलक्ष्मी 61575 वोट से आगे
हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत 26463 वोट से आगे
पौड़ी गढ़वाल सीट से अनिल बलुनी 56384 वोट से आगे
अजय टम्टा सीट से 107633 वोट आगे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें