Uttarakhand Election 2024: सीएम धामी के नेतृत्व में पांचो सीटों पर प्रचंड जीत की और अग्रसर बीजेपी

लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री धामी ने फिर साबित की अपनी कुशल रणनीति एवं चुनाव प्रबंधन क्षमता।
देहरादून। उत्तराखंड में पीएम मोदी व सीएम धामी की केमिस्ट्री का असर स्पष्ट रूप से देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट रूप से 5-0 से स्वीप करती नजर आ रही है। भाजपा जिस तरह से पांचों सीटों पर प्रचंड जीत की ओर तेजी से अग्रसर नजर आ रही है, उससे मुख्यमंत्री धामी एक बार फिर अपनी कुशल चुनावी रणनीति एवं चुनाव प्रबंधन क्षमता का लोहा मनवाने में साबित हुए हैं।
लोकसभा चुनावों की मतगणना के बीच पर्वतीय राज्य उत्तराखंड से भाजपा के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सीएम धामी के नेतृत्व में पांचों सीटों पर भाजपा के सभी उम्मीदवार अच्छी खासी लीड के साथ जीत की ओर अग्रसर हैं। प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के संकल्प के साथ उत्तराखंड में पांचों सीटों पर कमल खिलने जा रहा है। स्थिति यह है कि सभी पांचों सीटों पर भाजपा बड़ी मार्जिन के साथ आगे बढ़ रही है। कुल मिलाकर शत प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ तीसरी बार देवभूमि उत्तराखंड में सीएम धामी के नेतृत्व में भगवा फहराने जा रहा है। काबिलेगौर है कि मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड की पांचों सीटों पर ताबड़तोड़ प्रचार प्रत्याशियों के समर्थन में किया जिसके फलस्वरूप अब पांचों सीटों पर जीत का मार्ग प्रशस्त होता दिख रहा है।
जानकारों का कहना है कि देवभूमि के मिजाज को भांपने में धामी पूरी तरह कामयाब रहे और तीसरी बार उत्तराखंड में विजय के साथ धामी राजनीति के चमकते सितारे के रूप में उभरे हैं। यही नहीं, पंच निष्ठाओं के साथ पांच कमल खिलाकर मुख्यमंत्री धामी ने शीर्ष नेतृत्व के समक्ष अपनी कुशल नेतृत्व क्षमता को साबित करके दिखाया है।
उत्तराखंड में सभी 05 लोकसभा सीट पर भाजपा कर रही है लीड
टिहरी लोकसभा सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह 172209 वोटो से आगे।
माला राज्य लक्ष्मी शाह – 290835
बॉबी पावर (निर्दलीय) – 108454
जोत सिंह गुनसोला (कांग्रेस) – 118626
गढ़वाल सीट से अनिल बलूनी 117271 वोटो से आगे।
अनिल बलूनी – 314700
गणेश गोदियाल – 197429
अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा 195272 वोटो से आगे।
अजय टम्टा – 345862
प्रदीप टम्टा – 150590
हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत 82335 वोटो से आगे।
त्रिवेंद्र सिंह रावत – 403896
वीरेंद्र रावत -321561
निर्दलीय प्रत्यशी उमेश कुमार–55606
नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से अजय भट्ट 298446 वोटो से आगे।
अजय भट्ट – 680525
प्रकाश जोशी – 382089
नैनीताल सीट पर बीजेपी प्रत्यशी ने बनाई बड़ी बढ़त,

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें