Uttarakhand Election 2024: उत्तराखंड में यहां कांग्रेस को बड़ा झटका , इन्होंने दिया इस्तीफा
पार्टी पर लगाया उपेक्षा का आरोप
प्रदेश अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा
Udham Singh Nagar News: लोकसभा चुनाव के मौके पर कांग्रेस से जुड़े नेताओं का इस्तीफा देने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में चुनाव से ठीक पहले उधम सिंह नगर जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति ओबीसी विंग के राष्ट्रीय सह समन्वयक डॉक्टर सुरेश गंगवार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।
उत्तराखंड में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। रुदपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और उनके पति ओबीसी विंग के राष्ट्रीय सह समन्वयक डॉक्टर सुरेश गंगवार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी लगातार उनकी उपेक्षा कर रही है। पार्टी प्रत्याशी प्रकाश जोशी के उनके क्षेत्र में रोड शो करने के बावजूद उनको ना सूचना दी गई और ना ही बुलाया गया। प्रत्याशी के नामांकन में भी उनको नहीं बुलाया गया। गंगवार परिवार का चार बार से जिला पंचायत की कुर्सी पर कब्ज़ा है सुरेश गंगवार ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष करन माहरा को इस्तीफा भेज दिया गया है।
उधम सिंह नगर जिले में कांग्रेस कोबड़ा झटका ,जिला पंचायत सदस्य रेनू गंगवार और उनके पति डॉ सुरेश गंगवार ने दिया इस्तीफा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें