Uttarakhand- मौसम में भारी बरसात के चलते कल स्कूलों में छुट्टी , इन दो जिलों में जारी हुआ अवकाश का आदेश

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानसून के बदरा लगातार बरस रहे हैं। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने 7 अगस्त गुरुवार के लिए प्रदेश के कई जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश के दो और जिलों में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा दिनांक 06 अगस्त, 2025 को अपराह्न 1.00 बजे जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 07 अगस्त, 2025 को जनपद गढ़वाल हेतु अलर्ट जारी करते हुये जनपद क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस भदौरिया ने मौसम विभाग विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत जनपद में नदी/नालों/गदेरों के जल प्रवाह में वृद्धि होने की सम्भावना के मद्देनज़र जनपद अन्तर्गत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 07.08.2025 (बृहस्पतिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक संचालित संस्थाए) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
चमोली जिले के स्कूलों में भी कल रहेगी छुट्टी, आदेश जारी
जनपद चमोली में तीव्र से अति वर्षा के दृष्टिगत जिले के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 7 अगस्त गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें