शिशु और गर्भवती महिला टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नही: डीएम
संस्थागत प्रसव बढ़ाने के लिए महिलाओं को जागरूक करें स्वास्थ्य विभाग,प्रसव महिला को जननी सुरक्षा योजना का लाभ तत्काल दें। डीएम
Bageshwar News- जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने गुरुवार को जिला सभागार में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को एनएचएम के अन्तर्गत संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन,मातृत्व शिशु टीकाकरण,परिवार कल्याण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य,मातृत्व स्वास्थ्य आदि कार्यक्रमों की गहनता से समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव हेतु लोगों को जागरूक कर शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु कल्याण कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं में खून की कमी या अन्य समस्याओं के रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जाए।
जिलाधिकारी ने पीएनडीटी के तहत अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नियमानुसार तय समय के भीतर निरीक्षण करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। बीस सूत्रीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की सात योजनाओं,कार्यक्रमों में जननी सुरक्षा योजना,शिशुओं,गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण समेत अन्य कार्यक्रमों में कम प्रगति होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए पूर्ण रिजल्ट प्राप्त करते हुए अपेक्षित तेजी लाने के कठोर निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए। जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव को बढ़ाने पर जोर देते हुए प्रसव केंद्र बढ़ाने और संस्थागत प्रसव के लिए ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव के ऑफ़लाइन और ऑनलाइन रिपोर्टिंग को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने शिशु टीकाकरण,गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण,जननी सुरक्षा योजना का लाभ प्रसव वाली महिलाओं को शतप्रतिशत देने के साथ ही संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।
बैठक में सीडीओ आरसी तिवारी,सीएमओ डॉ कुमार आदित्य तिवारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश सिंह रावत नगर निकाय के अधिशासी अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम ने की नगर निकायों की समीक्षा।
पीएम आवास (शहरी) के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करें ईओ। डीएम
बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने नगर निकायों के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं वित्तीय व भौतिक कार्यों की समीक्षा की। अधिशासी अधिकारियों को पीएम आवास निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गुरूवार को सभी अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी),पीएम स्वनिधि, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं डोर-टू-डोर कूड़ा सैगरिकेशन की प्रगति व 15वें वित्त आयोग की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के तहत निकायों के सी श्रेणी में रहने पर अधिशासी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी और अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का कार्य तत्काल युद्ध स्तर पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निर्माणाधीन कार्यो एवं पिंक टॉयलेट के कार्यो को पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं डोर-टू-डोर कूडा सेग्रीगेशन पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फैंकने एवं गन्देगी फैलाने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ईओ गरुड़ को बैजनाथ झील की नियमित सफाई करने के निर्देश देते हुए अन्य निकायों के अधिकारियों को कूड़े का उचित निस्तारण को लेकर ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, ईओ हयात सिंह परिहार, नवीन चन्द्र, राजेश जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें