नैनीताल: बिट्रिश कालीन 62 नालों पर अतिक्रमणकारियों की सूची 15 दिन के भीतर तैयार करने के निर्देश -डीएम वंदना

Nainital News: जिलाधिकारी द्वारा नैनीताल शहर अन्तर्गत स्थित ब्रिटिश कालीन 62 नालों में अतिक्रमण के सम्बन्ध में एक बैठक आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नालों में अतिक्रमित किये गये क्षेत्र के अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस हेतु उन्होंने राजस्व, लोनिवि, राजकीय सिंचाई, नगर पालिका व अर्थ एवं संख्या विभाग के अधिकारियों की एक टीम गठित की गई है।
टीम द्वारा नैनीताल शहर अन्तर्गत ब्रिटिशकालीन 62 नालों का जी.आई.एस. जी.पी.एस., ड्रोन एवं बन्दोबस्ती नक्शे के आधार पर सर्वे कार्य कर अतिक्रमणकारियों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराई जाएगी ।
उन्होंने गठित टीम को निर्देशित किया जाता है कि ब्रिटिश कालीन 62 नालों की सर्वे कार्य पूर्ण कर अतिक्रमणकारियों की सूची / सर्वे रिपोर्ट 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही की जा सके।
प्रत्येक वार्ड में सफाई अभियान चलाने के निर्देश
नैनीताल। नगर की सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नैनीताल को प्रत्येक वार्ड क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस आशय की जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नैनीताल द्वारा यह अवगत कराया गया कि नैनीताल नगर के प्रत्येक वार्ड में दिनांक 14 जुलाई से 28 जुलाई, 2025 तक रोस्टर तैयार कर सघन स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इस सफाई अभियान को सफल बनाने और इसके निरीक्षण के लिए सुमित कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक को नोडल अधिकारी व कमल सिंह सफाई निरीक्षक और दिनेश कटिहार सफाई दरोगा को निरीक्षण अधिकारी नामित किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें