चंपावत: दिव्यांग महिला के घर जाकर आधार व दिव्यांग प्रमाण बनाओ- जिलाधिकारी
जनता मिलन में दर्ज हुई 127 शिकायतें, जिलाधिकारी ने समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश
Champawat News- सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार, चम्पावत में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों द्वारा कुल 127 शिकायतें दर्ज कराई गईं। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को समयसीमा के भीतर निस्तारण के सख्त निर्देश दिए।
इस दौरान ग्राम ढकना बडोला की हेमा देवी की पशु बीमा क्लेम न मिलने की शिकायत पर मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
ग्राम डुंगरासेठी के बसंत चौधरी की बहन के आधार कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र संबंधी शिकायत पर संबंधित विभाग को शिकायतकर्ता के घर जाकर लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
ग्राम चौड़ा ख्याली की पुष्पा जोशी की राशन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने की मांग पर जिला पूर्ति अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम कोयाटी के रोशन राम की रोजगार संबंधी मांग पर जल संस्थान को पंप संचालक/ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम कलीगांव, लोहाघाट की दीक्षा राय की आर्थिक सहायता की मांग पर उपजिलाधिकारी लोहाघाट एवं जिला उद्योग केंद्र को उन्हें विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ने तथा रीप परियोजना के माध्यम से लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
मादली, चम्पावत के शंकर सिंह खाती की अत्यधिक विद्युत बिल की शिकायत पर यूपीसीएल को सघन जांच के निर्देश दिए गए।
ग्राम रमैला की भवानी देवी की विभिन्न मांगों पर समाज कल्याण विभाग को पेंशन स्वीकृत करने तथा श्रम विभाग को श्रम कार्ड बनवाने के तत्काल निर्देश दिए गए।
ग्राम किमतोली की कलावती देवी की मकान हेतु आर्थिक सहायता की मांग पर उपजिलाधिकारी लोहाघाट को स्थल सर्वे के निर्देश दिए गए।
ग्राम फुंगर की जानकी जोशी की भूमि पर डंपिंग जोन बनाए जाने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी चम्पावत को भूमि जांच कर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को डंपिंग जोन हटाने तथा क्षति होने पर मुआवजा देने के निर्देश दिए गए।
अमोड़ी के केशब दत्त भट्ट की मुआवजा राशि की मांग पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त कविता देवी, बबीता देवी, कविता पांडेय, आनंदी देवी, पुष्पा देवी, बलदेव सिंह, दीवान सिंह भंडारी, अनिल कुमार, ललित भट्ट सहित अन्य शिकायतकर्ताओं की समस्याएं भी दर्ज की गईं।
जनता मिलन कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, अपर जिलाधिकारी कृष्णनाथ गोस्वामी, उपजिलाधिकारी सदर अनुराग आर्या, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं फरियादी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


