चंपावत: आंगनबाड़ी व स्कूलों में नल कनेक्शन को लेकर जिलाधिकारी सख्त
जल जीवन मिशन की प्रगति की जिलाधिकारी मनीष कुमार ने की समीक्षा
Champawat News- जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संबंधित विभागों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य हर घर नल से जल उपलब्ध कराना है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल की सुविधा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में पेयजल कनेक्शन की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जहां अभी तक नल कनेक्शन नहीं लगे हैं, वहां तत्काल कार्य पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं शिक्षण संस्थानों में स्वच्छ जल की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधूरे कार्यों की ब्लॉकवार एवं ग्रामवार सूची तैयार कर समयसीमा के भीतर पूर्ण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि फील्ड स्तर पर नियमित निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने दोनों विभागों के सहायक अभियंताओं (एई) एवं कनिष्ठ अभियंताओं (जेई) को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण कर सभी स्थानों पर पेयजल कनेक्शन पहुंचाना सुनिश्चित करें।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि जिन क्षेत्रों में पाइपलाइन, टंकी निर्माण अथवा जल स्रोत से संबंधित कार्य लंबित हैं, वहां आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराते हुए कार्यों में तेजी लाई जाए।
जिलाधिकारी ने पेयजल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि स्रोतों सहित हैंडपंपों के पानी की जांच नियमित अंतराल पर की जाए तथा स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गंदे पानी की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन केवल एक योजना नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य और जीवन स्तर सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि प्रत्येक परिवार को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल सके।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल संस्थान आर.पी. डोबवाल, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम अशोक स्वरूप, जिला पंचायत राज अधिकारी महेश कुमार सहित जल संस्थान एवं पेयजल निगम के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


