हल्द्वानी- पांच दिवसीय आईसीटी प्रशिक्षण का शिक्षा महानिदेशक ने किया समापन

- ग्रीष्मावकाश में उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक नवाचारी संवाद टीम द्वारा आयोजित पाँच दिवसोय आई सी टी प्रशिक्षण का समापन। शिक्षा महानिदेशक ने समापन किया।
हल्द्वानी। सरकारी स्कूलों में प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता के संवर्धन व बेहतर शिक्षादान के लिए प्रयासरत स्वैच्छिक स्वयंसेवी शिक्षको का समूह शैक्षिक नवाचारी संवाद उत्तराखण्ड टीम
द्वारा मोबाइल का विद्यालयी शिक्षण व विभागीय कार्यो में अधिकाधिक सरल ढंग से उपयोग करने तथा शिक्षको को आई सी टी में पारंगत करने के उद्देश्य से 22 जून से प्रारंभ पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का रविवार को समापन हो गया है। समापन शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने किया।
वर्कशॉप का शुभारंभ दिनेश गौड़ अपर निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट) देहरादून ने किया। कार्यशाला में उप राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान आकाश सारस्वत , निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बन्दना गर्ब्यालका भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ समापन दिवस पर महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा श्रीमान बंशीधर तिवारी ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माण कर्ता है । सभी टीचर्स को उन्होंने बधाई दी ।
शैक्षिक नवाचारी संवाद टीम के मार्गदर्शक / टीम मोटिवेटर लक्ष्मण सिंह मेहता ने टीम की ओर से मुख्य अतिथि का स्वागत किया । उन्होंने शैक्षिक नवाचारी संवाद टीम द्वारा शिक्षा व शिक्षार्थियो व शिक्षको के व्यक्तित्व विकास हेतु किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। कार्यशाला में ई मेल आई डी बनाना, आई एफ एम एस सिस्टम, मासिक परीक्षा, शाला सिद्धि, स्टूडेंट पोर्टल, पिक्सेल लेब, गूगल फॉर्म बनाना,काईन मास्टर, एक्सेल आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
टीम के टैक्निकल एक्सपर्ट/ टीम कोर्डिनेटर शंकर सिंह अधिकारी के संचालन में आयोजित कार्यशाला के आयोजन में शैक्षिक नवाचारी संवाद कोर कमेटी के मंजू बहुगुणा,अरविन्द सोलंकी, सत्यम जोशी( रमेश), नमिता सुयाल, गायत्री पांडेय,दीपा आर्य, मीनू जोशी, जसवंत विष्ट, मोनिका रावत, नीरलता, विजय बडौला, राजेन्द्र बधानी, नीरज पन्त,सुनील गौड़, सरोजनी रावत, राज कुमार बोहरा, नीलम बिष्ट, शगुफ्ता रहमान, राज किशोर ओली, गीता जोशी सहित सभी जनपदों के लगभग 280 शिक्षक/ शिक्षिकाओ ने प्रतिभाग किया। टीम द्वारा राज्यभर के बच्चो व शिक्षको की प्रतिभागिता से ऑनलाइन समर केम्प कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें