हल्द्वानी – पर्वतीय क्षेत्रों में परिवहन विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान ,210 वाहनों का चालान
हल्द्वानी। पर्वतीय क्षेत्रों में परिवहन विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे 210 वाहनों के चालान किए। शुक्रवार को परिवहन विभाग द्वारा हल्द्वानी , हेड़ाखान खन्सयू , नैनीताल ,कैंची ,भवाली , धनाचुली और ओखलकांडा क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
अभियान के दौरान 210 वाहनों के विभिन्न अभियोग में चालान किए गए। 13 ओवरलोड यात्री वाहनों के चालान किए गए वहीं 125 टैक्सी मैक्सी वाहनों में अनाधिकृत करियर लगे पाए जाने पर चालान किया गया वहीं 3 बिना परमिट, 8 बिना फिटनेस, 02 बिना आरसी,13 बिना टैक्स,10 disobey,
04 बिना प्रदूषण, 27 बिना हेलमेट, 09नो पार्किंग सहित 25 अन्य अभियोगों में चालान की कार्यवाही की गई।
अभियान में 02 इंटरसेप्टर सहित प्रवर्तन दल हल्द्वानी तथा टास्क फोर्स हल्द्वानी के साथ बाइक स्क्वायड द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही की गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें