Uttarakhand: दिल्ली से आ रहा युवक जहरखुरानी गिरोह का शिकार

ऋषिकेश। जहरखुरानी गिरोह हर जगह सक्रिय है। ट्रेन हो या बस सफर के दौरान चौकन्ना रहने की जरूरत है। बीती रात रोडवेज बस में सवार होकर दिल्ली से उत्तराखंड अपने घर आ रहे एक युवक को जहरखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया
जहर खुरानों ने उसके बैग में रखी 30 हजार की नकदी, मोबाइल फोन और बच्चों के कपड़े लूटकर फरार हो गए।
रविवार की सुबह राजकीय चिकित्सालय में उपचार करवा रहे जनपद पौड़ी गढ़वाल के जाखणी खाल निवासी दिनेश पवार ने होश में आने के बाद बताया कि वह दिल्ली के निकट हरियाणा में एक ढाबे में काम करता है, कई महीने बाद छुट्टी लेकर अपने घर आ रहा था। खतौली में बस के रुकने के बाद उसने ढाबे में चाय पी, जिसके बाद उसे होश नहीं रहा। उसे राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए आपातकालीन सेवा 108 द्वारा ऋषिकेश आईएसबीटी से उपचार के लिए भर्ती कराया गया था।
उसने बताया कि उसके पास ₹30000 नकदी, बच्चों के कपड़े और मोबाइल फोन ये सभी सामान एक बैग में रखा था लेकिन उसका कोई पता नहीं है। राजकीय चिकित्सालय प्रशासन ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। वह ऋषिकेश पहुंच रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें