Dehradun: टपकेश्वर मंदिर के पास नदी में डूबा युवक , SDRF ने शव बरामद किया
देहरादून। टपकेश्वर मंदिर के पास नदी में डूबे युवक का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है है। युवक शुक्रवार को नदी में डूबा था। पुलिस ने मृतक य्का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक शुक्रवार को कैंट थाना क्षेत्रांतर्गत टपकेश्वर मंदिर के पास नदी में एक युवक डूब गया था। जानकारी होने पर पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में नदी में संभावित स्थानों पर गहन सर्च किया परंतु युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। शनिवार को पुन: एसडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान चलाया और कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। युवक की शिनाख्त रितेंद्र राणा (22) पुत्र भगवान सिंह राणा निवासी आकाशदीप कॉलोनी गढ़ी कैंट देहरादून के रूप में हुई है।
एसडीआरएफ टीम में उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ,मुख्य आरक्षी सुशील कुमार , मनोज जोशी , फायरमैन प्रवीण सिंह ,रवि चौहान , होमगार्ड पवन असवाल,आरक्षी चालक प्रदीप रावत आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें