देहरादून (weather alert): मौसम विभाग ने अत्यंत भारी बरसात का अलर्ट किया जारी , देखें वीडियो

देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य में 17 सितंबर तक भारी से अत्यंत भारी बरसात को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक राज्य में 17 सितंबर तक कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है जिसको लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।
14 सितंबर को कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा राज्य के गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है।
15 ,16 और 17 सितंबर को भारी से अत्यंत भारी बारिश की संभावना
मौसम निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 15 और 16 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा उत्तराखंड राज्य के अन्य जनपदों में कहीं-कहीं मेघ गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने 17 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के लिए भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है पूर्वानुमान के मुताबिक कुमाऊं क्षेत्र एवं इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ राज्य के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
राज्य में अगले कुछ दिन भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है जिसमें संवेदनशील इलाकों में हल्की से मध्यम भूस्खलन , कहीं कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि और चट्टान गिरने से राजमार्गों में अवरोध की संभावना है जिसको लेकर सतर्क रहने की सलाह दी गई है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें