देहरादून-(weather alert): राज्य के इन दो जनपदों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग ने आज राज्य के 2 जनपदों देहरादून और उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के कुछ पर्वतीय और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम बुलेटिन के अनुसार इस दौरान संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन चट्टान गिरने के कारण कई सड़कों राजमार्ग में अवरोध और कटाव होने की संभावना व्यक्त की गई है,
इसके अलावा नालों और नदियों के जल स्तर में अचानक वृद्धि और निचले स्थलों में पानी भरने की संभावना है मौसम विभाग ने नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों तथा बस्तियों को सावधान रहने व जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग में लोगों को आवागमन के दौरान सावधानी बरतने व आवश्यक ना होने पर यात्रा ना करने की भी बात कही इसके अलावा मौसम विभाग ने 12 अगस्त को राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं हल्की बारिश की संभावना है जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें