देहरादून: कोरोना कर्फ्यू की SOP में हुआ यह बदलाव, पढ़िए संशोधित गाइडलाइन
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन में हुआ आंशिक संशोधन। अब सप्ताह में 2 दिन खुलेंगे यह दुकानें।
वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए कल जारी किए गए पांचवें चरण के कोविड कर्फ्यू में सरकार ने कुछ संशोधन किया है। आज जारी नए आदेश में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने निर्देश देते हुए खाद्य पैकेजिंग की दुकानें ,कपड़ा रेडीमेड एकल रूप में दर्जी की दुकान , ड्राई क्लीनर्स,चश्मे की दुकान, साइकिल स्टोर ,औद्योगिक मशीनरी ,मोटर पार्ट्स की दुकान , क्रोकरी बर्तन की दुकान ,होजरी इलेक्ट्रॉनिक्स ,इलेक्ट्रिकल्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स ,कंप्यूटर हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर वेब डिजाइनिंग, हार्डवेयर एंड सैनिटरी, स्टोन मार्बल्स, कारपेंटर फर्नीचर एवं टिंबर मर्चेंट की दुकानें दिनांक 8 जून मंगलवार एवं 11 जून शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे से 1:00 बजे तक खुली रहेगी ।
इसके अलावा सभी मालवाहक वाहनों को सामग्री लोड या अनलोड करने की अनुमति होगी एवं समस्त होलसेल रिटेलर दुकानों के गोदामों में सामान की लोड करने उतरने की दैनिक रूप से अनुमति दी जाती है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
Appreciate the Group for updating lalest fresh
Appropriate the Group for updating current news.