देहरादून – डंपर की टक्कर से महिला की दर्दनाक मौत
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के आईएसबीटी के पास हुआ हादसा
Dehradun News: राजधानी देहरादून के कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र में आज दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया यहां सड़क पार कर रही महिला को डंपर ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची द्वारा महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से प्राप्त पूरे घटनाक्रम के मुताबिक आज रविवार दोपहर एक डंपर वाहन संख्या UK0 6CA 1231 चालक द्वारा रोड पार कर रही एक महिला को ISBT के पास टक्कर मार दी, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसको पुलिस द्वारा स्थानीय लोगो की मदद से तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से हॉस्पिटल भिजवाया गया, जिसकी अस्पताल ले जाते हुए मृत्यु हो गई।
उक्त महिला की पहचान सरस्वती देवी पत्नी स्वर्गीय दयाल सिंह रावत निवासी 261 ब्रह्मपुरी ऊपर वाली पानी की टंकी के पास हरिद्वार उम्र 68 वर्ष के रूप में हुई। डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
वाहन को पुलिस ने कब्जे में लिया गया, जिसे सुरक्षा की दृष्टि से आईएसबीटी चौकी के पास खड़ा किया गया है। उक्त महिला का बैग पब्लिक द्वारा आईएसबीटी चौकी पर दिया गया, जिसे मृतका के परिजनों के सुपुर्द किया गया। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है l
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें