देहरादून – सीएम धामी की सख्ती का असर , इस विभाग में कई लापरवाह अफसरों पर गिरी गाज

Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद आबकारी विभाग के लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी क्रम में आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है तो कुछ को पद से हटाने की कार्रवाई की गई है। जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हुई है, उन पर लापरवाही बरतने समेत कई गंभीर आरोप लगे हैं।
बता दें कि हरिद्वार में आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल के निर्देश पर 19 नवंबर 2023 को विदेशी मदिरा दुकानों में किए गए निरीक्षण एवं जांच में अनियमितता पायी गई। इस दौरान विशेष रूप से 52 पेटी बगैर होलोग्राम लगी हुई मदिरा बरामद की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही की गई। जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार को 72 घंटे के भीतर जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जबकि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र हरिद्वार संजय सिंह रावत को लापरवाही बरतने के लिए तत्काल उनके पद से हटा दिया गया। इसी तरह देहरादून के रायपुर के खलंगा क्षेत्र में छापेमारी में चंडीगढ़ की 110 पेटी इंपोर्टेड शराब, अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, तथा 4 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। इस मामले में भी विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही की गई। देवेंद्र गिंरी गोस्वामी सहायक आयुक्त, मंडलीय प्रवर्तन गढ़वाल मंडल के निलंबन की संस्तुति शासन को भेजी की जा रही है।
राजीव सिंह चौहान जिला आबकारी अधिकारी देहरादून, सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन देहरादून को पद से हटाते हुए कार्यालय आबकारी आयुक्त उत्तराखंड से संबद्ध किया गया है। सुश्री सरोज पाल आबकारी निरीक्षक जनपदीय प्रवर्तन, देहरादून को निलंबित किया गया है। इसके अलावा प्रेरणा बिष्ट आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश को सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन देहरादून का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें