देहरादून: पूर्व सीएम हरीश रावत ने रखा मौन उपवास
देहरादून- पूर्व सीएम हरीश रावत ने कोरोना से मरने वालों के लिए पर्यावरणविद स्वर्गीय सुंदरलाल बहुगुणा के चित्र के सामने सांकेतिक मौन उपवास रखा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कोरोना में अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए उन भाई-बहनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। हरीश रावत का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर में सामयिक उपचार की कमी के कारण दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए उन्होंने आज 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मौन उपवास रखा।
हरीश रावत देहरादून स्थित अपने आवास 18 ओल्ड मसूरी रोड पर सांकेतिक मौन उपवास पर रहे। उन्होंने अपने समर्थकों से भी आग्रह किया कि वो भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने घर पर 1 घंटे का मौन उपवास रखें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता कोरोना में अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए उन भाई-बहनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।
उन्होंने कहा आज उत्तराखण्ड के ग्रामीण_क्षेत्रों में जिस तरीके से कोरोना की बड़ी प्रभावी/भयाभव दस्तक हो गई है, दूर दराज के गांव, सीमान्त क्षेत्र के गांव, जहां चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है। लोग बिना चिकित्सा के, बिना किसी तरीके सहायता के मर जा रहे हैं तो उन लोगों को बचाने के लिये काम करें, उनके लिये पूरी ताकत लगा दें, राज्य के संसाधनों को लगा दें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें