देहरादून: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर ,दो लोगों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी में दर्दनाक हादसा। छुट्टी के बाद ड्यूटी पर जा रहे सेना के जवान और उन्हें बस स्टेशन तक बाइक पर छोड़ने जा रहे मौसेरे भाई अभिषेक, दोनों लोगों की मौत हो गई। दोनों बाइक में प्रेमनगर से आईएसबीटी जा रहे थे जहां से सेना के जवान को चंडीगढ़ के लिए बस पकड़नी थी।
जानकारी के मुताबिक टिहरी गढ़वाल के गांव निवाल बूढ़ाकेदार निवासी संतोष प्रसाद सेना में जवान है वह एक महीने की छुट्टी पूरी करके वापस ड्यूटी जा रहे थे इस दौरान वह टिहरी से देहरादून आकर रात अपने रिश्तेदारों के यहां रुके और सुबह उनको आईएसबीटी से चंडीगढ़ की बस पकड़नी थी, जब दोनों बाइक पर प्रेम नगर से आईएसबीटी जा रहे थे तो पंडितवाडी के पास ही एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, हादसा इतना दर्दनाक था की डंपर की टक्कर से दोनों बाइक से छिटक गए, और सड़क पर गिर गए जिसके बाद डंपर उनके ऊपर चढ़कर चला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर इतनी तेज रफ्तार में था कि आगे जाकर पेड़ से टकराया और उसकी टक्कर से पेड़ भी टूट कर गिर गया। इस हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें