देहरादून – सड़क हादसा अपडेट , घायल और मृतकों की हुई शिनाख्त, सूची जारी

Dehradun, Road Accident Update: देहरादून के राजपुर रोड पर देर रात तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने 6 लोगों को कुचल दिया हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा बुधवार रात तकरीबन 8:30 के करीब का है। घटना देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास की है। हादसे में घायल और मृतकों की घायलों की शिनाख्त हो गई है।
बताया जा रहा है कि ओल्ड मसूरी रोड पर सड़क किनारे चार मजदूर पैदल जा रहे थे। तभी वहां से गुजर रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे इन चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसके बाद सड़क किनारे स्कूटी पर खड़े दो लोगों को कार ने रौंद दिया,जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद ड्राइवर कार के साथ मौके से फरार हो गया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह कार मर्सिडीज़ हो सकती है जो चंडीगढ़ नंबर की है। उन्होंने बताया कि इनमें से चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है,जो खतरे से बाहर है। टक्कर मारने के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया,जिसकी तलाश की जा रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस हादसे में मृतक चारों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।
मृतकों का विवरण
1- मंशाराम पुत्र रामबहादूर, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयौध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 30 वर्ष
2- रंजीत, निवासी ग्राम लोटी सरया, रामदिनपूर्वा, थाना बाबाबाजार, जिला अयोध्या, उत्तरप्रदेश, उम्र 35 वर्ष
3- बलकरण पुत्र नौमीलाल निवासी जगजीतपुर बाराबंकी उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष।
4- दुर्गेश निवासी गोरिया रुदौली जिला फैजाबाद
घायलों का विवरण
1- धनीराम पुत्र राजकुमार, निवासी अजीजपुर थाना तडीयामा, जिला हरदोई उत्तरप्रदेश, हाल निवासी साई मन्दिर, बीएसएनएल वाली गली, राजपुर, देहरादून।
2- मो0 शाकिब पुत्र मो0 जहीर निवासी हसनपुर थाना बाजपटटी, जिला सीतामणी, बिहार, हाल निवासी उत्तरांचल हास्पिटल, निकट सांई मन्दिर, राजपुर रोड, देहरादून।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें