देहरादून: प्रदेश के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताई अपनी प्राथमिकता, आप भी सुनिए
देहरादून: राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है, सीएम धामी ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। अब नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार शाम 5 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा ने मुझे जनता की सेवा का मौका दिया। जनता के जो भी मुद्दे हैं उनका समाधान किया जाएगा। कहा कि हाईकमान ने उन पर भरोसा जताया है। वह इस भरोसे पर खरे उतरेंगे। वही नए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए साफ तौर पर कहा रोजगार पलायन और बेरोजगारी के मुद्दों को सुलझाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी उनके अनुसार उनसे पहले जो भी मुख्यमंत्री रहे उनके द्वारा जो कार्य किए गए हैं उन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे वहीं पुष्कर सिंह धामी ने माना की चार धाम यात्रा प्रदेश मैं एक बड़ी जनता के लिए रोजी-रोटी का जरिया है ऐसे में इन तमाम मुद्दों को लेकर भी मेरी प्राथमिकता रहेगी कि कैसे इसको शुरू किया जाए वही नौकरशाही को लेकर भी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साफ तौर पर कहा कि वह जानते हैं कैसे नौकरशाही से काम कराया जाए इसके अलावा सीएम ने साफ तौर पर कहा कि युवाओं को कैसे रोजगार मिले इन तमाम मुद्दों पर हमारा फोकस रहेगा।
वही सीएम बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद स्मारक पहुंचे थे जहां उन्होंने शहीदों को नमन किया वही उनके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी फिर भाजपा कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों से मुलाकात की
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें