देहरादून: मौसम विभाग ने इन 8 जनपदों के लिए जारी किया भारी बारिश का तत्कालिक अलर्ट

देहरादून (weather alert): मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड राज्य के लिए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए हरिद्वार, पौड़ी ,नैनीताल, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, चंपावत ,बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग ने कहा कि इन 3 घंटों में विभिन्न जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है मौसम विभाग ने सुबह तड़के जारी अपने मौसम बुलेटिन में कहा कि राज्य के सभी जनपदों विशेषकर 8 जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने लगे हैं जिसके चलते हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए हरिद्वार, पौड़ी ,नैनीताल, अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर, चंपावत ,बागेश्वर, तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बरसात भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। जिसको लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसे भी पढ़ें–
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें