देहरादून- शहीद गौतम लाल का पार्थिव शरीर पहुंचा जौलीग्रांट एयरपोर्ट
मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
देहरादून। टिहरी जिले के नोली गांव निवासी जवान गौतम लाल के नागालैंड में शहीद होने के बाद उत्तराखंड में शोक का माहौल छाया हुआ है।
6 दिसंबर को शहीद गौतम का पार्थिव शरीर जौली ग्रांट एयरपोर्ट लाया गया जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे इस वीर सैनिक की शहादत पर उन्होंने शोक जताया साथ ही परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया ।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी भी श्रद्धांजलि अर्पित करने जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।
बताया जा रहा है शहीद का पार्थिव शरीर आज रात के लिए एम्स ऋषिकेश में रखा गया है. मंगलवार सुबह शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव नौली, तहसील कीर्तिनगर ले जाया जाएगा, गांव से शहीद की अंतिम यात्रा निकलेगी। गौतम लाल की शहादत की खबर के बाद जहां पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं उनके घर में माता-पिता भाई-बहन का रो रो कर बुरा हाल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें