देहरादून – (बड़ी कार्रवाई) , इस विभाग के दो अधिकारी सस्पेंड , देखें आदेश
शासन स्तर पर हुई जांच में लापरवाही सामने आई
Dehradun News: भीमगौड़ा बैराज हरिद्वार के गेट टूटने के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। गेट टूटने की शासन स्तर पर हुई जांच में सिंचाई विभाग के दो अधिकारी की लापरवाही सामने आई है सिंचाई विभाग ने बड़ी कार्रवाई में हरिद्वार एसडीओ शिवकुमार कौशिक और अधिशासी अभियंता नलिन वर्धन को निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद उन्हें हरिद्वार से हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि 16 जुलाई को भीमगोड़ा बैराज का गेट टूट गया था। अधीक्षण अभियंता मेरठ के द्वारा की गई जांच में एसडीओ और अधिशासी अभियंता को पूरे मामले में लापरवाही मिलने पर और एसडीओ शिव कुमार को तत्काल निलंबित करते हुए लखनऊ अटैच कर दिया गया है वहीं अधीक्षण अभियंता की जांच रिपोर्ट में एसडीओ शिवकुमार को ना केवल इस मामले में लापरवाही पाई गई, बल्कि उच्च अधिकारियों और अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ उचित व्यवहार न करने, घटना की सही जानकारी न देने का भी दोषी पाया गया है।
वहीं इस मामले में अधिशासी अभियंता नलिन वर्धन पर भी गाज गिरी है अधिशासी अभियंता नलिन वर्धन को भी इस मामले में घोर लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है उन पर इस घटना को सही तरीके से हैंडल न करने और कर्मचारियों से संबंधित मामले में उचित निर्णय न लेने का दोषी पाया गया है उन्हें निलंबित करते हुए लखनऊ विभाग में अटैच कर दिया गया है वहीं इस प्रकरण के बाद उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग एसडीओ अनिल कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें