देहरादून- शासन ने इन आईएएस अधिकारियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव करते हुए उन्हें नए दायित्व सौंपे हैं। शासन ने आईएएस और सचिवालय सेवा के कुछ प्रमुख अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौपीं हैं। आईएएस युगल किशोर पंत को अब महानिदेशक संस्कृति का पद सौंपा गया है, जबकि आईएएस रीना जोशी को अपर सचिव परिवहन के रूप में कार्यभार सौंपा गया है। आईएएस उमेश नारायण पांडे को अब निदेशक USAATA का जिम्मा सौंपा गया है।
वहीं, सचिवालय सेवा के पन्ना लाल शुक्ला को अपर सचिव पंचायती राज, भाषा और जनगणना के कार्य सौंपे गए हैं।
शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आईएएस अफसर युगल किशोर पंत को महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई है, हाल ही में युगल किशोर सचिव स्तर पर पदोन्नति हुए थे। हालांकि उन्हें अभी महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी मिली है ,इससे पहले उन्हें सचिव धर्मस्व एवं संस्कृति की जिम्मेदारी मिली थी।
आईएएस रीना जोशी को अपर सचिव परिवहन की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि पहले से उनके पास प्रबंध निदेशक परिवहन निगम की जिम्मेदारी है. यही नहीं, अपर सचिव कार्मिक के तौर पर भी उनके पास जिम्मेदारियां हैं। रेलवे सर्विस के नरेंद्र जोशी अब तक अपर सचिव परिवहन की जिम्मेदारी देख रहे थे , नरेंद्र जोशी की प्रतिनियुक्ति खत्म होने के बाद वह राज्य से रिलीव हो गए हैं, जिसके बाद यह पद खाली चल रहा था।
आईएएस अधिकारी उमेश नारायण पांडे की भी जिम्मेदारी बढ़ाई गई है, उमेश नारायण पांडे को मौजूदा जिम्मेदारियां के अलावा निदेशक उत्तराखंड सामाजिक अंकेक्षण जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण की जिम्मेदारी दी गई है। फिलहाल उमेश नारायण पांडे अपर सचिव उद्योग की जिम्मेदारी देख रहे हैं। तबादलों की सूची में हाल ही में पदोन्नत हुए पन्ना लाल शुक्ला का भी नाम है ,पन्ना लाल शुक्ला को अपर सचिव पंचायती राज के अलावा भाषा और जनगणना विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव के तौर पर इनकी पहली जिम्मेदारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें