देहरादून: रोडवेज को चूना लगा रहे कर्मचारी, पढ़िए पूरी खबर
देहरादून- बिना टिकट यात्रा प्रकरण में ऋषिकेश-गुप्तकाशी मार्ग के रोडवेज बस परिचालक चंद्रमोहन भंडारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंडल प्रबंधक संजय गुप्ता ने उसका हरिद्वार डिपो तबादला कर दिया। साथ ही डिपो एजीएम को आदेश दिए गए हैं कि हरिद्वार में ड्यूटी ज्वाइन करते ही उसका निलंबन कर दिया जाए। इसके अलावा बस चालक को ऑफ रूट कर मंडल प्रबंधक कार्यालय में अटैच किया गया है।
गुरुवार को ऋषिकेश डिपो की साधारण बस (यूके07पीए-2871) को गुप्तकाशी से लौटते वक्त प्रवर्तन टीम ने श्रीनगर के समीप चेक किया तो उसमें छह सवारी थीं, जिनमें तीन बेटिकट मिलीं। सवारी अगस्त्यमुनी से ऋषिकेश जा रही थीं। इस बस पर नियमित परिचालक चंद्रमोहन भंडारी तैनात था। इस दौरान उसके विरुद्ध 900 रुपये बेटिकट के दर्ज किए गए। रिपोर्ट मिलने पर शुक्रवार को मंडल प्रबंधक ने उसका हरिद्वार डिपो तबादला कर दिया। चूंकि निलंबन का अधिकार डिपो एजीएम को होता है, ऐसे में एजीएम को उसे निलंबित करने का आदेश दिया गया है।
दूसरा परिचालक व चालक आफ रूट
बेटिकट मामले में ऋषिकेश-गोपेश्वर मार्ग की बस ऋषिकेश डिपो की साधारण बस (यूके07पीए-4180) में 15 सवारी पकड़े जाने के मामले में विशेष श्रेणी परिचालक सन्नी गुंद को आफ रूट कर दिया गया है। उसे सेवा से बर्खास्त करने की कार्रवाई की जानी है मगर एजीएम ऋषिकेश पीके भारती के क्वारंटाइन होने के कारण इसमें वक्त लग सकता है। इसके अलावा दोनों चालक को भी आफ रूट किया गया है और जांच पूरी होने तक उनसे कोई कार्य न लेने के आदेश दिए गए हैं। दोनों चालक संविदा के हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें