देहरादून: निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की एक राज्यसभा सीट का चुनाव कार्यक्रम किया जारी

देहरादून। प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार 24 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी । 31 मई तक नामांकन किए जा सकेंगे तथा 10 जून को होगा मतदान। 1 जून को स्क्रुटनी व 3 जून को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है। गौरतलब है कि राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा का कार्यकाल 4 जुलाई 2022 को पूरा हो रहा है।

उत्तराखण्ड राज्य से राज्यसभा हेतु निर्वाचित सदस्य प्रदीप टम्टा दिनांक 04 जुलाई 2022 को अपना कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। श्री प्रदीप टम्टा की सेवानिवृत्ति के फलस्वरूप होने वाली रिक्ति की पूर्ति हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपने प्रेस नोट संख्या – ECI/PN/45/2022 दिनांक 12 मई 2022 के द्वारा निम्नानुसार निर्वाचन हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है :
1 अधिसूचना जारी करने की तारीख
24 मई 2022 (मंगलवार)
2 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 31 मई 2022 (मंगलवार)
3 नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तारीख
01 जून 2022 (बुद्धवार)
03 जून 2022 (शुक्रवार)
4 अभ्यर्थिताएं वापस लेने की अंतिम तारीख मतदान का दिनांक
मतदान का समय
10 जून 2022 (शुक्रवार) 09:00 पूर्वान्ह से 04:00 अपरान्ह
10 जून 2022 (शुक्रवार) समय 05:00 बजे
7 मतगणना की तिथि एवं समय
वह तारीख जिससे पूर्व निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर ली जायेगी 13 जून 2022 (सोमवार) उक्त कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 24 मई, 2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे से नामनिर्देशन की प्रक्रिया 2
प्रारम्भ हो जाएगी। नामनिर्देशन–पत्र दिनांक 24 मई, 2022 से 31 मई, 2022 तक (पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपरान्ह
3 03:00 बजे के मध्य, लोक अवकाश दिन से भिन्न) सचिव या संयुक्त सचिव, विधान सभा उत्तराखण्ड (रिटर्निगं आफिसर / सहायक रिटर्निगं आफिसर राज्य सभा निर्वाचन) को कक्ष संख्या – 303 विधान सभा भवन, देहरादून

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें