Dehradun: लालकुआं विधानसभा की इन समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक डॉ मोहन बिष्ट

देहरादून। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से विधानसभा भवन देहरादून में मुलाकात कर लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा निराकरण का अनुरोध किया। इस दौरान श्री धामी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया।
लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ज्ञापन सौंपते हुए सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं द्वारा कर्मचारियों को निकाले गए श्रमिकों द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए ,हस्तक्षेप की मांग कर इन कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की। इसके अलावा गौलापार निवासी सौरभ स्वार जो नाइजीरिया में फंसे हैं तथा तल्ली हल्द्वानी निवासी पंकज पाठक जो चीन में फंसे हैं उनकी वापसी हेतु विदेश मंत्री से वार्ता कर उन्हे अविलंब भारत लाने की मांग की साथ ही श्री बिष्ट ने इंदिरा नगर से निकलने वाले गंदे नाले को डाइवर्ट करने हेतु बनाई गई योजना जिसकी T.A.C भी हो गई है उसे शीघ्र स्वीकृत करने की मांग की,ताकि दिसंबर माह में टेंडर आदि की कार्यवाही प्रारंभ हो सके।
उन्होंने लालकुआं विधानसभा में हाथी, बंदरो तथा जानवरों द्वारा लगातार फसलों को पहुंचाए जा रहे नुकसान से बचाने हेतु बनाई गई योजना को शीघ्र स्वीकृति दिलाने की मांग कर गौला तथा नंधौर नदी में खनन कार्य में लगे ट्रैक्टरो की ट्रॉलीयो को टैक्स मुक्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।
लालकुआं विधानसभा के चोरगलिया से म्यूडी पटरानी तक लगभग 5 किलोमीटर मार्ग बनाने हेतु ताकि बरेली और खटीमा से सीधा रीठा साहिब तक पहुंचा जा सके यह सड़क सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।
विधानसभा क्षेत्र के लगभग 55 नलकूप जो लो तथा हाई वोल्टेज के कारण संचालित नहीं हो पा रहे हैं, उनमें स्टेबलाइजर लगाने हेतु शीघ्र धनराशि अवमुक्त करने की मांग की। यह योजना लगभग दो माह पूर्व स्वीकृत हो गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें