देहरादून – डीएम का कड़ा एक्शन , ADO पर मुकदमा ..ARTO बाबू सस्पेंड ..8 डॉक्टर का वेतन रोका
Dehradun News: देहरादून के डीएम सविन बंसल एक्शन मोड पर हैं ,एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं।डीएम सविन बंसल के जनपद में असवेंदनशील, भ्रष्ट लोक सेवकों के लिए कोई जगह नही,
जिला प्रशासन की कार्यशैली में आया बदलाव, हो रहें त्वरित एक्शन कड़ी कार्यवाही
उच्च अधिकारियों को गुमराह करने, आदेशों की अहवेलना व तथ्यों के साथ छेड़छाड़ तथा शासकीय धन का नियम विरूद्ध उपयोग एवं वित्तीय अनियमिता पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत डोईवाला के विरूद्ध संगीन धराओं में प्राथमिकी दर्ज, साथ ही सेवा व्यवधान के आदेश।
उच्च अधिकारियों को गुमराह करने, आदेशों की अहवेलना व तथ्यों के साथ छेड़छाड़ तथा शासकीय धन का नियम विरूद्ध उपयोग एवं वित्तीय अनियमिता पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत डोईवाला के विरूद्ध संगीन धराओं में प्राथमिकी दर्ज, साथ ही सेवा व्यवधान के आदेश।
8 डॉक्टर का वेतन रोका ,सीएमएस के स्थानांतरण की संस्तुति
देहरादून। जिलाधिकारी संविन बंसल ने 04 अक्टूबर के एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान 8 चिकित्सक, 2 नर्सिंग स्टाफ, 10 आउटसोर्स कर्मी एवं 2 डाटा एन्ट्री ऑपरेटर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन रोकने के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० प्रदीप कुमार चन्दोला का अन्यत्र जनपद में स्थानान्तरण की संस्तुति की है।
उल्लेखनीय है कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की कुल 165 बेडों की क्षमता के सापेक्ष चिकित्सालय में मात्र 74 मरीज ही भर्ती पाये गये। चिकित्सालय स्थित शौचालयों एवं वार्डों में में सफाई व्यवस्था न्यून स्तर की पाई गई। आई०सी०यू० को जाने वाले गेट पर ताला लगा पाया गया।
उपस्थिति पंजिका में अक्टूबर माह में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रदीप कुमार चन्दोला दो दिन, डा. अंकित आनन्द, डा. शिवानी ध्यानी, डा. साक्षी बंगवाल, डा. आकांक्षा व्यय व डा. ललित जैन दन्त सर्जन चार-चार दिन, डा. नीना सैनी वरिष्ठ दन्त सर्जन तीन दिन और डा. रितिका गुप्ता एक दिन अनुपस्थित पाई गई।
डीएम सविन बंसल का बड़ा एक्शन
एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश का बाबू निंलम्बित तथा एआरटीओ का तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब।
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ऋषिकेश में तैनात वरिष्ठ सहायक कमल प्रसाद गौड़ को निलंबित कर उप जिलाधिकारी, डोईवाला कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। साथ ही एआरटीओ अरविन्द कुमार पाण्डेय के कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांग है।
जिलाधिकारी ने 04 अक्टूबर को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्क्रूटनी कक्ष में तैनात कमल प्रसाद गौड़, वरिष्ठ सहायक बिना कोई कार्य करते हुए उदासीन स्थिति में थे, जबकि कक्ष के बाहर लगभग 35-40 व्यक्ति प्रतीक्षा करते व्यथित पाये गये। 11AM 12PM बजे Learner Driving licence Slot में कुल 23 आवेदन पत्र, Driving licence Slot में कुल 36 आवेदन पत्र और Driving licence Test हेतु कुल 35 आवेदन पत्र सूचीबद्ध थे, परन्तु कार्य 11:40 बजे तक भी स्क्रूटनी प्रारम्भ होना नहीं पाया गया। स्क्रूटनी कक्ष में स्थापित सभी 05 कम्प्यूटर जो Learner’s test के लिए थे, वे रिक्त पाये गये, जबकि बाहर सभी आवेदक / व्यक्ति लम्बे समय से प्रतीक्षारत थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें