देहरादून: कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी बनीं दीपिका पांडे
देहरादून। झारखंड की महालगाम विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे को उत्तराखंड का सहप्रभारी बनाया गया है। इस तरह से राज्य में कांग्रेस के प्रभारी और दो सहप्रभारी हो गए हैं।
कांग्रेस 2022 की चुनाव तैयारियां में पूरी तरह से जुट गई है। इसी के तहत उत्तराखंड में प्रभारी और दो सहप्रभारी की तैनाती की गई है। झारखंड की महालगाम विधानसभा सीट से कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडे को उत्तराखंड का सहप्रभारी बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि अभी तक राज्य के कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के साथ राजेश धर्माणी बतौर सहप्रभारी काम कर रहे थे। अब राज्य में दो सहप्रभारी काम करेंगे।
अब पार्टी ने प्रभारी के साथ सहयोग के लिए नए सह प्रभारी के रूप में विधायक दीपिका पांडेय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन केसी वेणुगोपाल ने उक्त संबंध में आदेश जारी किया। उत्तराखंड के साथ छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और बिहार में भी नए सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें