देहरादून: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
Dehradun News-सिंगापुर में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आखिरकार पकङे गए। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक आपरेशन में कबूतरबाजी के अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है। टीम ने राजपुर रोड देहरादून स्थित केरी कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी में दबिश देते हुए महिला सहित तीन को गिरफ्तार किया है। गिरोह सिंगापुर की स्टैमफोर्ड कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देता था। आरोपितों से 36 पासपोर्ट, 35 सेलेक्शन लेटर, 15 मेडिकल रिपोर्ट्स अन्य फर्जी दस्तावेज के साथ इलेक्ट्रानिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने पूर्व में चंडीगढ़ में रेफोर्ड इमीग्रेशन सर्विस एजेंसी के नाम पर आफिस खोला था। यहां भी करोड़ो की ठगी की बात आई। कबूतरबाजी के मामले में डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें–
कैंपटी फॉल में डूब कर युवक की मौत
देहरादून। इस साल नदी और फाॅल आदि में नहाने में मरने वालों की संख्या अन्य सालों से ज्यादा है। मसूरी के कैंपटी फॉल में नहाते हुए एक पर्यटक की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यूपी के बुलंदशहर से सात पर्यटक कैंपटी फॉल घूमने आए थे।
कैंपटी थाना प्रभारी नवीन चंद्र ने बताया कि रविवार को बुलंदशहर उत्तर प्रदेश से नीरज कुमार, कल्याण सिंह, अजय कुमार, महेश चंद, जितेंद्र सिंह, सोनू और अरविंद कैंपटी फॉल घूमने आए थे, इस दौरान सभी लोग कैंपटी फॉल में अलग-अलग तालाब में नहा रहे थे। अरविंद उर्फ जहूर की नहाते समय तालाब में डूबने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। उक्त घटना के संबंध में मृतक के परिजनों से संपर्क कर उनको अवगत करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें