देहरादून: राज्य में इन रियायतों के साथ एक सप्ताह और बढ़ सकता है कोरोना कर्फ्यू
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू के दौरान संक्रमण की स्थिति में काफी हद तक काबू पाया गया है, कोरोना के नए मामलों में भारी कमी आने के साथ ही मौत का सिलसिला भी थमा है।
सरकार फिलहाल कोई रिस्क लेने के मूड में नजर नहीं आ रही है, सूत्रों के अनुसार कोविड कर्फ्यू की अवधि एक सप्ताह और बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, इसमें सिनेमा हाल और खेल गतिविधियों को कुछ प्रतिबंधों के साथ शुरू करने की छूट दी जा सकती है। आज इस संबंध में बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इसमें कोविड कर्फ्यू के साथ ही कुछ रियायत बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है।
वर्तमान में लागू कोविड कर्फ्यू की अवधि 13 जुलाई को सुबह छह बजे समाप्त हो रही है। इस सप्ताह सरकार ने बाजार सुबह आठ से शाम सात बजे तक खोलने की इजाजत दी थी। इसके साथ ही जिम व शापिंग माल को भी 50 फीसद क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी थी। कोरोना संक्रमण के मामलों में अब काफी कमी आई है, लेकिन सरकार फिर भी ढिलाई नहीं बरतना चाहती। ऐसे में कोविड कर्फ्यू की अवधि को सप्ताहभर आगे बढ़ाया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार इस बार कोविड कर्फ्यू दुकानों को खोलने के समय को भी बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को लेकर कुछ सख्ती भी की जा सकती है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। उन्होंने कहा पर्यटन स्थलों पर साप्ताहिक बंदी किस दिन की जाएगी अब यह अधिकार जिलाधिकारियों को दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अभी कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ाया जा सकता है। इसमें सरकार विचार कर रही है। उन्होंने बताया इसके साथ ही बाहर से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने पर शक्ति के साथ कोरोना रिपोर्ट का परीक्षण किया जाएगा। बाजारों के खुलने की अवधि पर भी आज निर्णय लिया जा सकता है।
बावजूद इसके स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड से जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है। सभी पहलुओं पर विचार के बाद ही कफ्र्यू के संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा। जिसके लिए आज s&op जारी होगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें