देहरादून- CM धामी की पूर्व सीएम त्रिवेंद्र से मुलाकात , सियासी गलियारों में हलचल
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद सियासी गलियारों में हलचल बनी हुई है। उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर भाजपा-कांग्रेस में कई समीकरण सामने आ रहे हैं।
राजधानी दिल्ली में भाजपा के कई शीर्ष नेताओं से मिलने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी अचानक ही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के घर में उनसे मिलने पहुंच गए। भाजपा के दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद कई मायने निकाले जा रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो दोनों नेताओं के बीच सियासी मुद्दों को लेकर जमकर चर्चा हुई। चुनाव के बाद भाजपा पुन:सरकार बनाने का दावा ठोक रही है तो दूसरी ओर, भाजपा की टिकट से विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों के भितरघात के आरोपों के बीच पार्टी हाईकमान को असहज भी कर दिया है।
बताया जा रहा है कि इस मसले पर हाईकमान भी खासा सतर्क हो गया है। दरअसल, भाजपा में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष पर सीधे इस तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरापों के बाद, पार्टी हाईकमान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित कई नेताओं को दिल्ली तलब कर सकता है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद धामी दूसरी बार पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के आवास पर पहुंचे। धामी दिल्ली रवाना होने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर चुके हैं। उत्तराखंड के राजनीतिक हलकों में धामी और त्रिवेंद्र की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें