देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सीएम पद से दिया इस्तीफा राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपा इस्तीफा 9 मार्च 2021 को बने थे मुख्यमंत्री 2 जुलाई 2021 को देना पड़ गया इस्तीफा।

मुख्यमंत्री के साथ मंत्री सुबोध उनियाल अरविंद पांडे ,प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मंत्री बिशन सिंह चुफाल समेत कई भाजपा नेता मंत्री व विधायक मौजूद रहे ।
आपको बता दें इस्तीफा देने के बाद अब कल विधानमंडल दल की बैठक दोपहर 3:00 बजे होगी पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर और डी पुरंदेश्वरी विधायकों के साथ करेंगे बातचीत जिसके बाद कौन मुख्यमंत्री होगा इसकी घोषणा हो सकती है।।
इस दौरान मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि अभी राज्यपाल आवास से निकला हूं कहा चुनाव आयोग के कारण 151a धारा के अंतर्गत जो संवैधानिक संकट था संवैधानिक संकट को देखते हुए उन स्थितियों को देखते हुए मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पद से देना उचित समझा और मैं अपने केंद्रीय नेतृत्व का अपने तमाम वरिष्ठ मंत्रियों का आभार व्यक्त करना कि नेतृत्व ने मुझे समय-समय पर विभिन्न दायित्व दिए और एमएलसी से लेकर विधानसभा से लेकर प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सांसद से लेकर मुख्यमंत्री बनाया मैं इसके लिए हृदय से अपने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा जी का और गृह मंत्री अमित शाह का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया सीएम ने कहा कि सल्ट के समय में मैं कोविड पॉजिटिव था इसलिए चुनाव नही लड़ सका
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मेरी सरकार ने 2000 करोड रुपए की राहत राशि बांटी है। कोरोना काल में रोजगार देने की कोशिश की है । वहीं दूसरी लहर पर काबू पाया है। लोगों को सब्सिडी देने का काम किया है । बेरोजगारों को रोजगार देने की कोशिश की है पर्यटन उद्योग एवं होटलियर को राहत देने का काम किया है। उन्होंने अपने 3 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मैं तीन-चार दिन दिल्ली में व्यस्त होने के कारण कुछ बातें रह गई थी जिनकी घोषणा नहीं कर पाया था। इसलिए आज आपके सामने इन सब चीजों को रख रहा हूं ।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा, विद्यालय शिक्षा, आयुर्वेद , होम्योपैथी, पर्यटन , ऊर्जा, परिवहन खाद्य एवं आपूर्ति ,महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास ,समाज कल्याण ग्राम विकास युवा कल्याण विभाग विकास पंचायती राज ,सूचना एवं लोक संपर्क ऐसे हर विभाग में हम नियुक्तियां करने जा रहे हैं और उसकी बड़ी संख्या के सामने हम लोग रखने जा रहे हैं। यह तैयार था केवल मुझे घोषणा मात्र करनी थी।
इस मैं आपके सामने विगत 1 वर्ष पूर्ण महामारी करण विश्व की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है उत्तराखंड राज्य की अच्छी नहीं रही है तथा रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है हमारी सरकार द्वारा युवाओं राजकीय विभागों में सीधी भर्ती रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को आगामी 6 माह में पूर्ण कर बेरोजगारी 20000 नियुक्तियां प्रदान करने का प्रयास किया है।इसमें विद्यालय शिक्षा 5499 पद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य 2918 पद, वन 2560 पड़, ऊर्जा 2021 पद, चिकित्सा शिक्षा 1968 पद, पुलिस 1530 पद,राजस्व 789 पद, शहरी विकास 872 , उच्च शिक्षा 698, सिंचाई में 786 पद, पशुपालन में 300, कृषि 470, ग्राम्य विकास में 474 ,लोक निर्माण विभाग में 312, पंचायती राज में 353 , उद्यान में 314 , खाद्य सुरक्षा एवम दवा नियंत्रण में 46 पद, पेयजल 100 पद आदि अनेक घोषणाएं गिनायी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


