देहरादून: सीएम धामी ने “आवाज सुनो पहाड़ों की फिल्म फेस्टिवल 2026” का किया भव्य शुभारंभ
Dehradun News- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आवाज़ सुनो पहाड़ों की फिल्म फेस्टिवल 2026 में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह के सौंदर्यीकरण की घोषणा की और श्रद्धा सम्मान पुस्तिका का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने सीजन 2 का भी भव्य शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल केवल एक आयोजन नहीं है, बल्कि उत्तराखंड को वैश्विक फिल्म हब बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम राज्य की लोक-संस्कृति, खान-पान और प्राकृतिक सौंदर्य को देश-विदेश में पहचान दिलाते हैं और स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला और संस्कृति को प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलती है।
मुख्यमंत्री ने फिल्म नीति के तहत हिंदी व क्षेत्रीय फिल्मों को 3 करोड़ तक और कुमाऊंनी, गढ़वाली व जौनसारी फिल्मों को 2 करोड़ तक की सब्सिडी देने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिल्म शूटिंग अब ऑनलाइन परमिशन, सिंगल विंडो सिस्टम और शून्य शूटिंग शुल्क के माध्यम से आसान हो गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड का अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म वीडियोज़ अलार्म है जो 18 से अधिक देशों में गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी फिल्मों को पहुंचा रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भविष्य में फिल्म सिटी, स्टूडियो और फिल्म संस्थान की स्थापना कर राज्य को फिल्म उद्योग का केंद्र बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल युवा प्रतिभाओं को अपने क्षेत्र और संस्कृति से जोड़ने का अवसर है। उन्होंने फिल्म उद्योग से जुड़े व्यवसायियों, स्थानीय कलाकारों और पर्यटन क्षेत्र को रोजगार के अवसर बढ़ाने में इस पहल के महत्व पर जोर दिया।
इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, सचिव संस्कृति युगल किशोर पंत, कार्यक्रम के आयोजक नरेन्द्र रौथाण, संस्कृति विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


