देहरादून- (बड़ी खबर) सीएम धामी ने राज्य कर्मचारियों को दिया दीवाली तोहफा , देखें आदेश

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कर्मियों को दीवाली बोनस की सौगात दी है। गुरुवार को सीएम ने दीवाली बोनस पर अपनी मुहर लगाई। जिसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।
राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियो को केंद्र सरकार की तरह दीपावली पर्व पर बोनस देते हुए कहा कि राज्य सरकार सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं स्थानीय निकाय और जिला पंचायत के समूह ग व ख के कर्मचारियों और समूहों क के सभी अराजपत्रित कर्मचारियों जिनका ग्रेड वेतन 4800 पुनरीक्षित वेतन मैट्रिक्स में लेवल 8 तक है को वर्ष 20 21 22 के लिए 30 दिन की परिलब्धि के बराबर अधिकतम धनराशि रुपए 7000 तथा सीमा निर्धारित करते हुए उत्पादकता अंशबंध बोनस तदर्थ बोनस अनुमान किए जाने का राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है।

ऐसे कैजुअल दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जिन्होंने 6 कार्य दिवस सप्ताह वाले कार्यालय में पिछले 3 वर्ष से अधिक वर्ष में हर वर्ष कम से कम 240 दिन पांच कार्य दिवस सप्ताह वाले कार्यालयों के मामले में 3 या इससे अधिक वर्ष में हर वर्ष 206 दिन कार्य किया हो तो उन्हें ₹1184 की धनराशि दे होगी उक्त बोनस का लाभ व समूह एवं कैजुअल दैनिक वेतन भोगी लगभग 150000 से अधिक कर्मचारियों को प्राप्त होगा जिसके लिए सरकार ने 120,00 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें