देहरादून: CM धामी का एक और बड़ा फैसला , सरकारी खर्चे को कम करने की दिशा में उठाया यह कदम

देहरादून। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी खर्च कम करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाते हुए होटल या अन्य निजी स्थानों पर होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को मुख्य सेवक सदन में करने के निर्देश जारी किए हैं।
सरकार के द्वारा आयोजित कोई भी कार्यक्रम अब किसी भी फाइव स्टार होटल या निजी संस्थानों ने नहीं होंगे यह कहना है सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लगातार सरकारी कार्यक्रमों और होटलों और संस्थानों में होता हुआ देख इसे फिजूलखर्ची बताया है मुख्यमंत्री का मानना है कि होटलों और निजी संस्थानों में सरकारी कार्यक्रम करने से विभाग का बहुत ज्यादा खर्चा होता है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी खर्चे को कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए मैंने राजधानी में होटल या अन्य निजी स्थानों पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को मुख्यसेवक सदन में आयोजित किए जाने हेतु मुख्य सचिव को निर्देशित किया है साथ ही सभी जनपदों में भी यही कार्यप्रणाली लागू करने के लिए कहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें