देहरादून हादसा अपडेट: चार लोगों का काल बनी मर्सिडीज को पुलिस से यहां से लिया कब्जे में

फरार आरोपी चालक की तलाश जारी
देहरादून। Road Accident Update: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार रात चार लोगों की जान लेने वाली मर्सिडीज को पुलिस ने तलाश कर कब्जे में ले लिया है ,वहीं फरार चालक की तलाश फिलहाल जारी है।
राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर हुई एक्सीडेंट की घटना में एसएसपी देहरादून की लगातार निगरानी /निर्देशन में घटना करने वाले वाहन के दिल्ली से क्रय किए जाने की जानकारी मिली ,जिस संबंध में रात को ही देहरादून पुलिस की एक टीम दिल्ली पहुंचकर विस्तृत जानकारी जुटाई गई व देहरादून पुलिस की विशेष टीम द्वारा रात को ही चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मलिक के संबंध में पूछताछ/जानकारी की जा चुकी है।
देहरादून में पुलिस की कई टीमों द्वारा रातभर सघन सर्च एवं चेकिंग अभियान के दौरान सहस्त्रधारा क्षेत्र में खाली प्लॉट से दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को बरामद किया गया है। वाहन के स्वामी के संबंध में पुलिस द्वारा पूर्ण जानकारी मिल गयी है, जल्द ही पूरे घटनाक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
तेज रफ्तार मर्सिडीज ने 6 लोगों को रौंदा , चार की मौत
देहरादून के राजपुर रोड पर बुधवार देर रात तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने 6 लोगों को कुचल दिया था। हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा बुधवार रात तकरीबन 8:30 के करीब का है। घटना देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास की है। मृतकों में सभी चार लोग उत्तर प्रदेश के हैं ,जो यहां देहरादून में मजदूरी करते थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें