डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत , साथी घायल- Nainital News

Nainital News ,Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां काशीपुर रामनगर नेशनल हाईवे- 309 तेलीपुरा के पास डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी , बाइक में 2 लोग सवार थे जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको हायर सेंटर के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रात 8 बजे के आसपास तेलीपुरा में काशीपुर से आती हुई बाइक की एक डंपर से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया, बाइक में 2 लोग सवार थे।
रामनगर अस्पताल में डॉक्टरों ने एक बाइक सवार 24 वर्षीय ध्रुव प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश निवासी गौजानी को मृत घोषित कर दिया।
वहीं घायल शुभम बिष्ट पुत्र जसवंत बिष्ट निवासी पंपापुरी को गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें